मिशन प्रेरणा व निपुण लक्ष्य को हासिल करने के लिए शिक्षकों को संकल्पित होना पड़ेगा-ब्लाक प्रमुख - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 20, 2022

मिशन प्रेरणा व निपुण लक्ष्य को हासिल करने के लिए शिक्षकों को संकल्पित होना पड़ेगा-ब्लाक प्रमुख

रिपोर्ट-एस०बहादुर

चंदौली। ब्लॉक संसाधन केंद्र सदर की ओर से महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज सभागार में गुरुवार को एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय शैक्षिक उन्मुखीकरण एवं संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें ग्रामप्रधानों व प्रधानाध्यापकों ने प्रतिभाग किया। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से प्राथमिक शिक्षा में कोई कमी नहीं की गई है। इसलिए आज परिषदीय विद्यालय कान्वेंट स्कूलों को चुनौती दे रहे हैं। कहा कि मिशन प्रेरणा व निपुण लक्ष्य को हासिल करने के लिए शिक्षकों को संकल्पित होना पड़ेगा। इससे शिक्षक उसे साकार रूप दे पाएंगे। अब सरकार ने अभिभावकों को बच्चों के ड्रेस, स्वेटर, जूता, मोजा, बैग आदि के लिए उनके अभिभावकों के खाते में पैसा देना शुरू किया है। ताकि अभिभावक 

गुणवत्तापूर्ण ड्रेस आदि अपने बच्चों को खरीद सकें। कहा कि ग्रामप्रधान,  प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को  सामूहिक रूप से मिलकर कार्य करना चाहिए। साथ ही उन्होंने शिक्षकों का उत्साहवर्धन कर उत्कृष्ट कार्य करने पर उन्हें बधाई भी दी। साथ ही ग्रामप्रधानों से सहयोग की अपील की। वहीं बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए ग्रामप्रधानों के साथ ही ग्रामीणों को भी सक्रिय भूमिका निभानी पड़ेगी। साथ ही एसएमसी की भी भूमिका महत्वपूर्ण है। ताकि सरकारी योजनाएं धरातल पर आ सकें। उन्हें सही ढंग से विद्यालयों का पर्यवेक्षण करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कायाकल्प में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। खण्ड विकास अधिकारी सतीश त्रिपाठी ने कहा कि ग्रामप्रधानों को सामुदायिक सहभागिता विकसित करके विद्यालय के विकास में अपना योगदान देना चाहिए। ताकि कायाकल्प का कार्य पूर्ण हो सके। कहा कि आपसी तालमेल व निष्ठापूर्वक दृढ़ इच्छाशक्ति से ही विद्यालय का कायाकल्प किया जा सकता है। इस मौके पर चेयरमैन रवींद्रनाथ, विधायक प्रतिनिधि दिलीप सोनकर, बीईओ सुरेंद्र बहादुर सिंह, एसआरजी सुभाष यादव, जयप्रकाश यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष आनन्द सिंह, एआरपी सुनील शर्मा, सत्येंद्र शर्मा, रिंकू यादव, संदीप दूबे आदि मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad