बिजनौर यूपी बिजनौर जिले में सेंट्रल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन के दो फर्जी अफसर बने ठग पुलिस की गिरफ्त में आये हैं।जबकि दो आरोपी भागने में कामयाब रहे। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी है। इस संबंध में बताया जा रहा है कि सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के अफसर बनकर सभा लोग एक बैंक प्रबंधक को ठगने के लिए आए थे। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिजनौर डॉ प्रमोद रंजन ने कहा कि सूचना प्राप्त हुई थी कि धामपुर थाना क्षेत्र न्यू धामपुर सिटी कॉलोनी में मंगलवार को चार युवकों ने खुद को एक सीबीआई टीम के सदस्य के रूप में पेश किया और बैंक मैनेजर नीरज कुमार के घर पहुंचे। तत्काल सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने उनके पास से एक मोबाइल फोन, एक फर्जी पत्रावली तथा एक फर्जी वारंट पत्र बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि सीबीआई टीम के बारे में पूछने पर वे कोई दस्तावेज नहीं कर सके. जबकि उनके दो साथी भागने में कामयाब रहे।पीड़ित नीरज शर्मा ने बताया कि उनके बैंक, इनकम और संपत्ति के कागजात मांगे गए थे। उनको सीबीआई टीम पर संदेह हुआ तब उन्होंने दस्तावेज दिखाने से इंकार कर दिया।इस पर चारों युवकों ने बैंक मैनेजर को पुलिस बुलाने की धमकी दी। वही जब बैंक मैनेजर ने खुद पुलिस बुलाने की बात कही तो आरोपी युवक घबरा गए और भागने का प्रयास करने लगे। बैंक मैनेजर ने शोर शराबा कर स्थानीय लोगों की मदद से दो आरोपियों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। एसपी ने कहा कि आरोपी हर्ष और तुषार के खिलाफ आईपीसी की धारा 171, 468, 465, 466, 420, 468, 471, 342,386 तथा 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment