पीआरओ बन धौंस जमाने वाले को पुलिस ने पकड़ा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 23, 2022

पीआरओ बन धौंस जमाने वाले को पुलिस ने पकड़ा

आजमगढ़ यूपी यहां की पुलिस ने गृह मंत्रालय का कथित पीआरओ बन धौंस जमाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी मिली की रोडवेज चौकी प्रभारी मधुसूदन चौरसिया व चौकी प्रभारी बदरका अश्वनी कुमार मिश्र शुक्रवार देर शाम रोडवेज के पास मौजूद थे,तभी उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति अधिकारियों के नाम के परिचय पत्र के साथ मौजूद है और अपने मोबाइल से विभिन्न जनपदों के अधिकारियों को फोन करके उनसे मनचाहा काम करने का दबाव बनाने के साथ ही पैसों की मांग करता है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने जब उसे पकड़ा तो उसने खुद को गृहमंत्रालय का पीआरओ बताते हुए धौंस देने की कोशिश की।लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने खुद को फर्जी होना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से दो फर्जी परिचय पत्र व मोबाइल भी बरामद किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पुलिस ने आलोक कुमार द्विवेदी थाना सरायलखंसी जिला मऊ बताया है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad