रिपोर्ट- आचार्य सूरजपाल यादव
महाराष्ट्र भिवंडी के श्री रंगनगर स्थित वासुअण्णा फाउंडेशन की तरफ से दीपावली के अवसर पर इनके जनसंपर्क कार्यालय के पास भव्य रंगोली स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने शामिल होकर हिस्सा लिया । बतादें कि भिवंडी मनपा नगरसेवक व वासु अण्णा फाउंडेशन के अध्यक्ष नित्यानंद नाडार दीपावली के अवसर पर पिछले २ वर्षों से रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कर महिलाओं को उपहार देकर " वासु अण्णा घर घर" वार्ड में अपनी जगह बनाई है । ज्ञात हो कि नगर सेवक नित्यानंद नाडार अपने वार्ड में मुफ्त चिकित्सा शिविर, राशन वितरण, ब्लड डोनेशन कैंप आदि के साथ अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं जिससे वार्ड निवासियों में वासु अण्णा ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है । इसी तरह रंगोली प्रतियोगिता में सभी प्रतियोगी महिलाओं को उपहार व प्रथम , द्वितीय , तृतीय क्रमांक की विजेता महिलाओं को मिक्शर, प्रेशर कुकर व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
No comments:
Post a Comment