रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी-काशी हिंदू विश्वविद्यालय के भारत अध्ययन केंद्र में मंगलवार को आर्यावर्त संस्कृति संरक्षक न्यास के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित सूर्यविज्ञान विषयक एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके दौरान गंगा हरीतिमा अभियान के अग्रदूत एवं पर्यावरणविद् अनिल कुमार सिंह ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के भारत अध्ययन केन्द्र के कैम्पस में समन्वयक प्रो. सदाशिव द्विवेदी एवं विद्वतजनों के साथ मिलकर बृहद पौध रोपण किया। इस दौरान मुख्य रूप से जेएनयू के क्रीड़ा निदेशक प्रो विक्रम सिंह, लाल बहादुर संस्कृत विद्यापीठ के प्रो.नवदीप जोशी,शास्त्रार्थ महाविद्यालय के वेद प्राध्यापक डॉक्टर विकास दीक्षित,भारत अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो. सदाशिव कुमार द्विवेदी सहित अनेक प्राध्यापक व छात्र उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment