गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में हुई बैठक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 18, 2023

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में हुई बैठक

चन्दौली जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान बताया कि निर्धारित समय पर समस्त विद्यालयों में प्रभात फेरी आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु  जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने स्तर से तैयारियां सुनिश्चित करा ले। बताया गया कि निर्धारित समय पर समस्त सरकारी/अर्द्ध सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण, राष्ट्रीयगान आदि का कार्यक्रम किया जायेगा। उक्त अवसर पर जनपद के समस्त शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा सैन्य विधवाओं का सम्मान, नगर पंचायत चंदौली पर सम्मानित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद में दौड़ प्रतियोगिता रोगियों/मरीजों में फल वितरण आदि कार्यक्रम की जाएगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि 26 जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस मनाए जाने के संबंध में निर्देशानुसार शहीद स्थलों की साफ-सफाई चिन्हित स्थलों पर विशेष साफ-सफाई एवं अन्य कार्यक्रम आयोजन हेतु समस्त तैयारियां अभिलंब सुनिश्चित कर लिया जाए । इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/जिला विकास अधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, उप जिलाधिकारीगण, संबंधित खंड विकास अधिकारीगण, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad