जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन के संबंध में की बैठक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 18, 2023

जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन के संबंध में की बैठक

चन्दौली सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन के संबंध में जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। शासन के निर्देश के अनुपालन में दिनांक 5 जनवरी 2023 से 4 फरवरी 2023 तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी 2023 को कक्षा 8 से 12 तक के समस्त विद्यालयों के छात्रों एवं उच्च शिक्षा के सभी विद्यार्थियों को एक साथ मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ दिलवाए जाने के निर्देश दिये गये है। उपरोक्त कार्यक्रम के व्यापक स्तर पर सफल आयोजन सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशानुसार समस्त तैयारियां सुनिश्चित सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए। जनपद स्तर पर  उपरोक्त कार्यक्रम हेतु  पं0 कमलापति त्रिपाठी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंदौली में निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त विभाग इसकी समुचित कार्य योजना तैयार कर तैयारी सुनिश्चित कर लें। बताया गया कि मानव श्रृंखला का आयोजन जनपद, तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर किया जाएगा। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों एवं खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त दिवस को सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह आयोजन हेतु स्थलों को चिन्हित कर अपने स्तर से समस्त तैयारियां सुनिश्चित कर लें। मानव श्रृंखला में समस्त विभागों के अधिकारी/ कर्मचारी, स्वयं सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों,एन एस एस, एन सी सी, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा के छात्र तथा आम जनमानस के अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता सुनिश्चित की जाए।

        इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/जिला विकास अधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, उप जिलाधिकारीगण, संबंधित खंड विकास अधिकारीगण, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad