गरीब असहायों हेतु निःशुल्क "मिशन मीरा की रोटी" अनोखी पहल की हुई शुरुआत
रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। अमरा स्थित नट बस्ती में मीरा एजुकेशनल सोसाइटी वाराणसी के संस्थापक मीरा सिंह की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर संस्था के सचिव हिमांशु सिंह की देखरेख में संस्था द्वारा सराहनीय एक अनोखी पहल "मिशन मीरा की रोटी" की शुरुआत की गयी।जिसमें हर माह में गरीब परिवारों को नि:शुल्क भोजन कराया जाएगा। जिसके दौरान नट बस्ती के गरीब असहाय परिवारों को खाने का पैकेट भी वितरित किया गया।इस दौरान हिमांशु सिंह, रुचि सिंह, सोनाली सिंह,अमित प्रजापति का विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment