दो दिवसीय बाल महोत्सव का हुआ शुभारंभ - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 23, 2023

दो दिवसीय बाल महोत्सव का हुआ शुभारंभ

चन्दौली नौगढ़ ग्राम्या संस्थान के आयोजन में क्षेत्र के लालतापुर गांव में दो दिवसीय बात महोत्सव का शुभारंभ हुआ। महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में आये जयमोहनी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन के साथ लौवारी कला के ग्राम प्रधान यशवंत सिंह यादव, प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश सिंह एवं संस्थान की निदेशक बिंदु सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का लालतापुर की बालिकाओं नेअपने गीतों के माध्यम से एवं फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इसके बाद बच्चों एवं बच्चियों द्वारा पिरामिड और पीटी का कार्यक्रम हुआ।विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में मेंढक दौड़, बिस्किट दौड़, सुई धागा दौड़, साइकिल धीमी रेस,गणित दौड़, रिंगदौड़, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी,घड़ा फोड़, रंगोली प्रतियोगिता, 

विज्ञान प्रदर्शनी,रस्साकशी, कबड्डी आदि खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई एवं साथ में बच्चों एवं बच्चियों द्वारा शिक्षा स्वास्थ्य पर्यावरण आदि विषयों पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति करके लोगों को जागरुक किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए 1 क्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रम बहुत जरूरी होते हैं, शहरी क्षेत्रों के बच्चों से कहीं ज्यादा गांव के बच्चों में प्रतिभाएं होती है। आज बच्चों ने जिस तरह से विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति दिए हैं अगर ऐसे ही इन्हें अवसर मिलता रहा तो यह बच्चे अवश्य आगे बढ़कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने आह्वान किया कि बच्चों के पढ़ाई के लिए स्वस्थ होना बहुत जरूरी है और स्वस्थ रहने के लिए पर्यावरण का संतुलन बहुत जरूरी है, इसके लिए आने वाले वर्षा काल में सभी लोग दो पेड़ जरूर लगाएं। अपने गीतों के माध्यम से भी इन्होंने वनों  को संरक्षित करने का संदेश दिया। ग्राम प्रधान जसवंत सिंह यादव ने कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि हमारे इस पिछड़े क्षेत्र में भी बच्चों के अंदर प्रतिभाएं हैं, कार्यक्रम देखने से ऐसा लगा कि इन बच्चों को अवसर दिया जाए तो यह हमारे क्षेत्र का नाम अवश्य रोशन करेंगे। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश सिंह पूर्व प्रधान नंदू राम सहित विभिन्न लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। संस्थान की निदेशक बिंदु सिंह ने सभी उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया एवं सबका आभार प्रकट किया। बाल मेले में आईसीडीएस विभाग से सुपरवाइजर शिखर प्रशिक्षण संस्थान मिर्जापुर से संध्या झा वाराणसी से राम जी सहित आशुतोष सुरेंद्र, नीतू, त्रिभुवन, रामविलास, श्री राम, सुनील, रामा, नवीन कुमार,उमेश कुमार, के साथ-साथ विभिन्न संचालित शिक्षा केंद्र लालतापुर, बसौली, झुमरिया, अमदहां केल्हड़िया,एवं विकासखंड चकिया के गणेशपुर सेंटर से बच्चे अभिभावक मीडिया कर्मियों सहित लगभग 800 लोगों ने बाल मेले में भागीदारी किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad