महाराष्ट्र डोंबीवली डी एस सी रोड स्थित लेवा भवन शिव मंदिर के पास बाल विकास शिक्षण प्रसारक मंडल द्वारा संचालित सरस्वती हिन्दी विद्यालय व राजहंस हिन्दी नाइट हाईस्कूल द्वारा वार्षिक स्नेह सम्मेलन बड़े हर्षोल्लाष के साथ संपन्न किया गया। बतादें कि विद्यालय संचालक मंडल व शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए हर वर्ष वार्षिकोत्सव के अवसर पर अच्छे अंको से उत्तीर्ण उत्कृष्ट लेखन , उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन , चित्रकला , संवाद आदि के लिए प्रोत्साहन पुरस्कार विद्यार्थियों के अभिभावकों के समक्ष दिया जाना विद्यार्थियों को संजीवनी का कार्य करता है।ऐसे उत्साह वर्धक पुरस्कार लेने के लिए विद्यार्थियों में अपनी प्रतिस्पर्धा से विद्यालय का शत प्रतिशत रिजल्ट रहता है । इस अवसर पर बच्चों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए शानदार प्रस्तुति किया । योग वेदांत सेवा समिति के कार्याध्यक्ष हरी़ष यादव के मार्गदर्शन में भारतीय परंपरा व संस्कार मातृपित्र पूजन का बहुत मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी आचार्य सूरजपाल यादव ने किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में समाजसेवक शशिकांत बलीराम यादव , लालमनी भगेलू यादव , रवीन्द्रनाथ यादव , हिन्दी भाषी जनता परिषद के अध्यक्ष विश्वनाथ दुबे , योग वेदांत सेवा समिति के कार्याध्यक्ष हरीश यादव , कमलेश भोजवानी , ज्योति जोशी , लक्ष्मी यादव , शिवसेना नेता तात्या माने , शशिकांत सुरेश म्हात्रे , कमलेश यादव , किशनलाल जोशी , चौधरी गयाप्रसाद यादव आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम को सफल बनाने में बालविकास शिक्षण प्रसारक मंडल के संस्थाध्यक्ष रामप्रसाद कनौजिया के मार्गदर्शन में सचिव फुलराजी यादव , प्रधानाध्यापक सभाजीत यादव , अनिल गामा यादव , सभाजीत भगवंता पाल , रमेश यादव , संजीव सर आदि के साथ विद्यालय की शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा है । कार्यक्रम का सूत्र संचालन जयसरोज यादव ने किया वहीं आभार सभाजीत यादव ने प्रकट किया ।
Post Top Ad
Sunday, February 26, 2023
सरस्वती हिन्दी विद्यालय व राजहंस हिन्दी नाइट हाई स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment