रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।महाराज बलवंत सिंह पीजी कॉलेज गंगापुर में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के छठवें दिन दोनों यूनिटों के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के राजातालाब परिसर में सघन सफाई अभियान चलाया। स्वच्छता अभियान के पश्चात स्वयंसेवकों ने भोजन बनाकर टीम भावना के साथ भोजन किया। बौद्धिक कार्यक्रम के दौरान विधि विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर शिव कैलाश ने लोकतंत्र में मतदान की महत्ता पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अखिलानंद सिंह एवं डॉ अर्चना सिंह के नेतृत्व मे स्वयंसेवकों ने स्वच्छता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा मतदान को लेकर एक रैली निकाली जो रानी बाजार से कचनार ग्रामसभा होते हुए पुनः महाविद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई।
No comments:
Post a Comment