रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के चितईपुर स्थित अपने आवास पर कंचनपुर 185 बूथ संख्या पर रविवार को दिन में 11 बजे भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने रेडियो पर प्रसारित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सुना। इसके अलावा रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने लखनऊ स्थित अपने आवास पर तथा पूर्व विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह ने औढ़े स्थित अपने आवास पर, मोहनसराय ग्राम प्रधान मनोज कुमार वर्मा ने अपने आवास पर ग्रामीणों के साथ, कनेरी स्थित अपना दल कार्यालय एस के कार्यालय पर अपना दल जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल ने मन की बात को सुनी।मन की बात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी जिले के उस्ताद बिस्मिल्लाह खान ,लता दीदी एवं भारतीय खिलौनों के बारे में देश को गौरव की जो अनुभूति हुई है उसका भी जिक्र किया है देश के समृद्धि व विकास में इन कलाकारों एवं निर्माण कर्ताओं का अपना अमूल्य योगदान रहा है जिससे देश निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। अंत में सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं व बधाई दिया।इस दौरान मुख्य रूप से सुधीर वर्मा उर्फ राजू , अजय कुमार विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा बूथ अध्यक्ष, रामचंद्र, बच्चा लाल पटेल, भरत मास्टर इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment