सभी वर्गों को निराश करने वाला है यह बजट-डी.पी.यादव - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 23, 2023

सभी वर्गों को निराश करने वाला है यह बजट-डी.पी.यादव

लखनऊ उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी के डबल इंजन की सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता डी.पी. यादव ने कहा कि यह बजट उत्तर प्रदेश के सभी वर्ग के लोगों को निराश व नाराज करने वाला है। इस बजट में किसान,मजदूर,महिला,गरीब,नौजवान व बेरोजगार किसी के लिए कुछ भी नहीं है।यह एक पथ भ्रमित और दिशाहीन बजट है,जिससे उत्तर प्रदेश की जनता का कल्याण नहीं हो सकता है। गन्ना मूल्य में वृद्धि ना करके सरकार ने किसानों को छलने का काम किया है।यह बड़े दुर्भाग्य की बात है की पिछले वर्ष 2022-23 के बजट का कृषि विभाग,ग्रामीण विकास विभाग,चिकित्सा विभाग,ऊर्जा विभाग,लोक निर्माण विभाग,पंचायती राज विभाग,सिंचाई विभाग,पशुपालन विभाग सहित तमाम विभागों में आवंटित बजट का 50 फीसदी धन भी खर्च नहीं हुआ है।इससे यह प्रमाणित होता है कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर सिर्फ हवा-हवाई बातें करती है। सरकार उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर कहीं से भी गंभीर और संवेदनशील नहीं है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad