भगवान विश्वकर्मा जयंती समारोह कार्यक्रम में सरपंच एवं चौधरी हुए सम्मानित,सभा कक्ष एवं अतिथिगृह का हुआ उद्घाटन
रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-श्री विश्वकर्मा मंडल काशी राजातालाब में शुक्रवार को हीरालाल विश्वकर्मा की अध्यक्षता में भगवान विश्वकर्मा जयंती समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसके दौरान मुख्य अतिथि पारसनाथ शर्मा सेवानिवृत्त अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं राधेश्याम विश्वकर्मा आईपीएस तथा विशिष्ट अतिथि संरक्षक भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल नीलू के प्रतिनिधि बंशराज पटेल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल, नंदा प्रसाद विश्वकर्मा, विष्णु शर्मा सपा महानगर अध्यक्ष ,सुरेश शर्मा पूर्व जेल विजिटर ने संयुक्त रूप से भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ कर सभा कक्ष एवं अतिथिगृह का फीता काटकर उद्घाटन किया। समारोह में विश्वकर्मा मंडल काशी के सरपंच एवं चौधरी गणों को माला पहनाकर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। विश्वकर्मा मंडल काशी के अध्यक्ष हीरालाल विश्वकर्मा द्वारा मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों को माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों ने विश्वकर्मा समाज के उत्थान के बारे में विस्तारपूर्वक बल देते हुए कहा कि अपने अपने बच्चों को शिक्षित करना बहुत जरूरी है क्योंकि शिक्षा ही सफलता की कुंजी है। कार्यक्रम का संचालन शिवराम विश्वकर्मा ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष हीरालाल विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष सुशील विश्वकर्मा, महामंत्री दिनेश विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष लाल बहादुर विश्वकर्मा, उप मंत्री नंदलाल विश्वकर्मा ,लेखा परीक्षक संतलाल विश्वकर्मा,ओंकार नाथ विश्वकर्मा, राकेश विश्वकर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment