प्रदेश सरकार ने उद्यमियों के निवेश हेतु सुरक्षित माहौल दिया है-नरेन्द्र कुमार तनेजा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 3, 2023

प्रदेश सरकार ने उद्यमियों के निवेश हेतु सुरक्षित माहौल दिया है-नरेन्द्र कुमार तनेजा

चंदौली 10 से 12 फरवरी 2023 को लखनऊ में आयोजित होने वाले यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के अंतर्गत 03 फरवरी 2023 को  एसआरबीएस ग्रुप आफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, पचफेड़वा में जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें मुख्य वक्ता  नरेंद्र कुमार तनेजा, पूर्व कुलपति चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ ने उपस्थित छात्र छात्राओं को प्रदेश में निवेश की संभावनाओं एवं रोजगार पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने उद्यमियों के निवेश हेतु सुरक्षित माहौल दिया है। प्रदेश में कानून एवं सुशासन के माहौल से उद्यमियों में विश्वास जगा है। इसी के साथ ही प्रदेश में उद्यम लगाने के अनुकूल माहौल हेतु सड़को, रेलों, हवाई अडडों सहित मूलभूत अवसंरचनात्मक विकास तेजी से हुए हैं। प्रदेश में उद्यम लगाने हेतु प्रक्रियाओं को सहज एवं सरल बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से प्रदेश को उद्योग एवं सेवा के बहुत बड़े क्षेत्र में परिवर्तित किया जा रहा है। इस परिवर्तन में हमारी युवा पीढ़ी भी सम्मिलित हो इसके लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से प्रदेश में लगभग 15 लॉख करोड़ रुपये का निवेश आने की संभावना है, जिससे लगभग 60 लाख नये रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इस नए रोजगार के अवसर के लाभ के लिए हमारी नई पीढ़ी तैयार हो उसके लिए आवश्यक है कि उनकी शिक्षा अनुकूल हो तथा उनके मन मस्तिष्क में यह बात आनी चाहिए कि वे उद्योग एवं सेवा के क्षेत्र में जुड़ें। युवा वहां पर न केवल रोजगार प्राप्तकर्ता बने, बल्कि रोजगार प्रदाता भी बने। वे स्वयं निवेशक बने और स्वयं औद्योगिक इकाइयां लगाएं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवा स्किल्ड बने, अपने को योग्य बनाएं। आईटीआई, कौशल विकास आदि से प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार/स्वरोजगार के उपअवसर का लाभ उठाये। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग अग्रणी बैंक प्रबंधक आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य कौशल विकास रोजगार सहायता आदि अधिकारियों ने रोजगार/ स्वरोजगार से संबंधित योजनाओं एवं अवसर के विषय में छात्र छात्राओं को जानकारी दी। 

         इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी  एस0एन0 श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी  उमेश मिश्र, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, उप जिलाधिकारी सदर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, प्रधानाचार्य पं0 कमलापति राजकीय महाविद्यालय चंदौली सहित विभिन्न अधिकारीगण एवं विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad