खुरुहूजा की शालू यादव को मिला जिले में प्रथम स्थान - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 2, 2023

खुरुहूजा की शालू यादव को मिला जिले में प्रथम स्थान

अखिल भारतीय गायत्री परिवार ने कराई थी जिला स्तर पर यह प्रतियोगिता

रिपोर्ट -राकेश यादव रौशन

चंदौली अखिल भारतीय गायत्री परिवार द्वारा विगत दिनों जिले में कराई गई भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2022-23 में सूर्या जूनियर हाई स्कूल चन्दौली की कक्षा दस की छात्रा शालू यादव को जिले में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। मुख्य अतिथि सकलडीहा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. श्रीकृष्ण लाल ने शालू को प्रमाण पत्र, घड़ी और मेडल प्रदान कर गुरुवार को जय वाटिका चन्दौली में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम सम्मानित किया।

    शालू मूलतः सदर तहसील के खुरुहूजा गांव निवासी चंद्रप्रकाश यादव जो पंचायत राज विभाग में कार्यरत हैं, की पुत्री है। वह सूर्या जूनियर हाई स्कूल चन्दौली में कक्षा 10 की होनहार छात्रा है। शालू के पिता चंद्रप्रकाश उर्फ गुड्डू यादव ने बताया कि शालू बचपन से ही पढ़ने में कुशाग्र है। मेरा सपना है कि मेरी पुत्रीयां पढ़ लिखकर देश सेवा करें। शालू चार भाई बहनों में तीसरे नम्बर पर है।

  इस अवसर पर जगदीश नारायण राय, प्रधानाचार्य राधेश्याम पाल, सुरेश सिंह, अनिल मौर्य, अनिल श्रीवास्तव, उपेंद्र मौर्य आदि लोग उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad