सिपाही की बैरक में गोली लगने से मौत,जांच में जुटी पुलिस - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 22, 2023

सिपाही की बैरक में गोली लगने से मौत,जांच में जुटी पुलिस

सोनभद्र हाथीनाला थाने पर तैनात एक कांस्टेबल का चारपाई पर लहूलुहान हालत में शव पाए जाने से हड़कंप मच गया।मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि गाजीपुर जिले के सुहवल थाना क्षेत्र के अनुभव यादव 33 वर्ष 2011 में यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे। फिलहाल उनकी तैनाती हाथीनाला थाने पर थी वह थानाध्यक्ष के हमराही के रूप में चल रहे थे। पुलिस के मुताबिक मंगलवार की देर शाम अनुभव गश्त से लौटे और कुछ देर बाद आने की बात कहकर अपने वैरक में चले गये। काफी देर तक वह वापस नहीं आये तो साथियों ने उसको फोन करना शुरू किया। कोई जवाब न मिलने पर जब बैरक में लोग गए तो वहां चारपाई पर अनुभव लहूलुहान हालत में पड़े थे।उनकी एके-47 राइफल बगल में थी। आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह, एएसपी कालू सिंह सहित अन्य पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और थाना प्रभारी से जानकारी ली। एएसपी कालू सिंह ने बताया कि अनुभव की गोली लगने से मौत हुई है, कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है, किन कारणों से उसने यह कदम उठाया इसकी छानबीन की जा रही है। घरवालों को सूचना दे दी गई है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad