सोनभद्र हाथीनाला थाने पर तैनात एक कांस्टेबल का चारपाई पर लहूलुहान हालत में शव पाए जाने से हड़कंप मच गया।मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि गाजीपुर जिले के सुहवल थाना क्षेत्र के अनुभव यादव 33 वर्ष 2011 में यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे। फिलहाल उनकी तैनाती हाथीनाला थाने पर थी वह थानाध्यक्ष के हमराही के रूप में चल रहे थे। पुलिस के मुताबिक मंगलवार की देर शाम अनुभव गश्त से लौटे और कुछ देर बाद आने की बात कहकर अपने वैरक में चले गये। काफी देर तक वह वापस नहीं आये तो साथियों ने उसको फोन करना शुरू किया। कोई जवाब न मिलने पर जब बैरक में लोग गए तो वहां चारपाई पर अनुभव लहूलुहान हालत में पड़े थे।उनकी एके-47 राइफल बगल में थी। आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह, एएसपी कालू सिंह सहित अन्य पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और थाना प्रभारी से जानकारी ली। एएसपी कालू सिंह ने बताया कि अनुभव की गोली लगने से मौत हुई है, कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है, किन कारणों से उसने यह कदम उठाया इसकी छानबीन की जा रही है। घरवालों को सूचना दे दी गई है।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment