रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।आराजी लाइन बीआरसी कचनार पर बेसिक शिक्षा विभाग एवं बाल विकास परियोजना विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं नोडल संकुल स्कूल रीडीनेस शिक्षकों के उपस्थिति में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव संपन्न हुआ जिसमें आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक जान के संबंध में विद्यालयों को निपुण बनाने एवं आगनबाड़ी बाल वाटिका को विकसित करने संबंधी एक बैठक उत्सव एवं कार्यशाला संपन्न हुई ।जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि बाल विकास परियोजना अधिकारी मनोज कुमार गौतम तथा मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र नाथ पटेल ने माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथियों के मार्गदर्शन में तथा नोडल एसआरजी, राजीव कुमार सिंह नोडल ए आर पी अनिल कुमार तिवारी एवं ए आर पी परमा विश्वास के निर्देशन में हमारा आंगन -हमारे बच्चे कार्यक्रम को गति प्रदान किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने उद्बोधन में बाल वाटिका पूर्व प्राथमिक शिक्षा के दौरान प्राथमिक विद्यालय में नामांकन से पहले बच्चों को विद्यालय के लिए तैयार करने के लिए आगनबाडी कार्यकत्री एवं प्राथमिक शिक्षकों के सम्मिलित प्रयास की पहल की ।एसआरजी राजीव सिंह ने बताया कि हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष की भांति आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं शिक्षकों को बच्चों को विद्यालय के लिए तैयार करने एवं बच्चों को विद्यालय में ठहराव के लिए तथा अभिभावकों से सहयोग के लिए एक सार्थक कदम है, इस उत्सव के माध्यम से हम अपने आप को भी बच्चों को विद्यालय में लाने के लिए आवश्यक गतिविधियां करने के लिए तैयार एवं तत्पर रहने का प्रयास का सार्थक और प्रभावी अभ्यास भी करते हैं।बाल विकास परियोजना अधिकारी महो ने कहा कि मैं अपने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को हमेशा नन्हे-मुन्ने बच्चों को विद्यालय के लिए तैयार करने के लिए तथा विद्यालय में बच्चों के ठहराव को सुनिश्चित करके उन्हें कुछ सिखाने के लिए प्रेरित करने के लिए निर्देशित करता हूं तथा समय पड़ने पर हम दोनों विभाग आपस में सामंजस्य बनाकर प्राथमिक शिक्षा उन्नयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए हमेशा तत्पर रहने के लिए प्रेरित करता हूं।ब्लाक प्रमुख ने कहा कि हमारे विद्यालय में हमारे नन्हे मुन्ने बच्चों का चौमुखी विकास हो रहा है जो सीखने के लिए हमेशा तत्पर हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तथा शिक्षकों में सामंजस्य बनाकर के पूर्व प्राथमिक बच्चों को निपुण बनाने के कदम में एक सार्थक प्रयास करेंगे। उत्सव में आराजी लाइन ब्लॉक और श्रेष्ठ कार्य करने वाले पांच आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं 10 निपुण शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा निपुणता को प्राप्त 10 नन्हे-मुन्ने बच्चों को आवश्यक स्टेशनरी देकर पुरस्कृत और प्रोत्साहित किया गया। ब्लाक के निपुण शिक्षकों ने रोचक एवं प्रभावी टी एल एम का प्रदर्शन भी किया। इन्हें भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में निपुण ब्लॉक बनाने की शपथ लेते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंद्रमणि पांडेय ,सौम्या सिन्हा, डॉक्टर विनोद शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, ज्ञान प्रकाश गौतम, पिंकी, सुरेश सिंह, अरविंद सिंह, शालिनी सिंह अंजनी वर्मा, पुष्पा ,सुमैया अंसारी ,दीपिका विश्वकर्मा और तबस्सुम बानो इत्यादि उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किए ।
No comments:
Post a Comment