बाबूलाल चन्दौली एवं ममता पाल बढ़ैनी वाराणसी रहीं विजेता - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 7, 2023

बाबूलाल चन्दौली एवं ममता पाल बढ़ैनी वाराणसी रहीं विजेता

पूर्व ओलम्पियन मैराथन धावक गुलजारा सिंह की स्मृति में कपसेठी में बालक और बालिका वर्ग की हुई क्रासकन्ट्री दौड़

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव

वाराणसी सेवापुरी। ओलम्पियन एवं एशिया चैम्पियन रहे मैराथन धावक गुलजारा सिंह की 20वीं पुण्यतिथि पर उनके स्मृति में ओलम्पियन गुलजारा सिंह एथलेटिक्स ऐकेडमिक के तत्वाधान में मंगलवार को सर्वोदय इण्टर कालेज कपसेठी मे बालक और बालिका वर्ग की क्रासकन्ट्री दौड़ प्रतियोगिता को हरी झण्डी दिखाकर एथलेटिक्स के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे किसान नेता विनय शंकर राय " मुन्ना" ने सुबह 9 बजे शुभारंभ किया। बालक वर्ग की प्रतियोगिता 5 किलोमीटर की  एवं बालिका वर्ग 3 किलोमीटर की दौड़ सम्पन्न हुई। बालक वर्ग के प्रथम स्थान बाबूलाल चन्दौली, द्वितीय स्थान किशन कुमार बढैनी , तृतीय स्थान मंगला प्रसाद जौनपुर , चतुर्थ स्थान माता चरण विन्द भदोही, पांचवा स्थान अभिषेक प्रजापति सिगरा वाराणसी ,छठवा स्थान धर्मेन्द्र पाल गोराई वाराणसी एवं बालिका वर्ग मे प्रथम स्थान ममता पाल बढैनी वाराणसी, द्वितीय स्थान बेबी कुवारीकला वाराणसी , तृतीय स्थान वन्दना राय बढैनी वाराणसी , चतुर्थ स्थान वर्तिका पटेल भदोही, पांचवा स्थान कोमल पटेल एवं छठा स्थान सोनम पाल वाराणसी रहीं। बालक एवं बालिका वर्ग मे प्रथम विजेता को रेन्जर साईकिल एवं  द्वितीय को फर्राटा पंखा, तृतीय को सीलिंग फैन, चौथा को गैस सिलेंडर, पांचवा को दिवाल घडी, छठवां को प्रेस, सातवां को हीटर सहित तीन सान्तना पुरस्कार मुख्य अतिथि विनय शंकर राय ने देकर विजेता खिलाडियों को पुरस्कृत किया ।मुख्य अतिथि विनय शंकर राय "मुन्ना" ने कहा कि ओलम्पियन गुलजारा सिंह भारतीय ऐथलेटिक्स खेल इतिहास के लम्बी दौड़ प्रतियोगिता के बेताज बादशाह थे वे पाँच बार मैराथन में एशिया चैम्पियन रहे, 11 बार नेशनल चैम्पियन एवं ओलम्पियन खिलाड़ी थे।उनके प्रशिक्षण से सैकड़ो खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिता मे पदक जीतकर देश एवं प्रदेश का नाम रोशन किये है लेकिन दुर्भाग्य है कि खेल संघ एवं सरकार खेल जगत ऐतिहासिक खिलाड़ी की स्मृति को भूल गये है।

 क्रास कन्ट्री प्रतियोगिता के आयोजन सचिव प्यारे लाल एवं एथलेटिक्स प्रशिक्षक डा. विजय नारायण वर्मा, डा आर के पाल, कैलाश नाथ पाल, श्याम बिहारी मौर्य,  बच्चा लाल वर्मा,  पप्पू पाल, राम नरेश पाल, प्रतीक कुमार , जितेन्द्र कुमार , हीरा पाल, विमलेश कुमार , राहुल, नन्हकू विन्द की प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में प्रमुख भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad