जब एसपी को ही नहीं पहचान पाये मातहत,जानें कहां का है मामला - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 7, 2023

जब एसपी को ही नहीं पहचान पाये मातहत,जानें कहां का है मामला

बिहार सासाराम एसपी विनीत कुमार का इन दिनों थानों का निरीक्षण सुर्खियों में चल रहा है। इसी क्रम में दरअसल एसपी देर रात सादे वेश में सासाराम नगर थाने पहुंचे। वहां ऑन ड्यूटी मौजूद एएसआई से उन्होंने बताया कि वाराणसी से आ रहे हैं और कचहरी मोड़ के पास कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके साथ मारपीट की है और मोबाइल व रुपए छीन लिए हैं, इसकी शिकायत उन्हें दर्ज करानी है। जिस पर उन्हें सुबह आकर रिपोर्ट लिखवाने की बात कहीं गई। इसके बाद एसपी ने थानाध्यक्ष के पास पहुंच कर अपनी समस्या बता कर मदद की गुहार लगाई लेकिन थानाध्यक्ष ने भी उनको सुबह आने की बात कही। जिसके बाद एसपी वहां से निकलकर सीधे दो बजे डेहरी नगर थाना पहुंचे। वहां भी वह आवेदन लेकर थाने पहुंचे थे। उन्होंने यहां अपने साथ पाली रोड में हुई छिनैती व मारपीट की घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने का आग्रह किया। पहली बार में तो पुलिसकर्मी टालमटोल करते रहे इसके बाद थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनकी बात सुनी और घटनास्थल पर पेट्रोलिंग टीम को भेंजी। हैरानी की बात यह रही कि पूरे घटनाक्रम के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी एसपी को पहचान नहीं पाया। बाद में एसपी ने बताया कि इस प्रकार का निरीक्षण भी जांच का एक हिस्सा होता है, उन्होंने कहा कि रात में भी आमजन की सुरक्षा पुलिस की पहली प्राथमिकता है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad