जौनपुर यूपी पुलिस को चकमा देकर एक कैदी फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने पांच पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया। बताया जा रहा है कि बदलापुर खुर्द गांव निवासी विजय गौतम को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जो पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। जिस पर पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने बदलापुर के प्रभारी निरीक्षक, निरीक्षक अपराध सहित तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक भागे हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है और उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

No comments:
Post a Comment