आई आर बी आर में छात्रों ने कृषि शोध एवं कृषि प्रबंधन की जानी बारीकियां - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, March 3, 2023

आई आर बी आर में छात्रों ने कृषि शोध एवं कृषि प्रबंधन की जानी बारीकियां

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया। शाहंशाहपुर स्थित सब्जी अनुसंधान संस्थान में शुक्रवार को उदय प्रताप कॉलेज वाराणसी के कृषि स्नातक के सातवें सेमेस्टर के छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा और शोध की बारीकियों से अवगत हुआ।जिसके दौरान प्रयोगशाला में मशरूम प्रशिक्षण,20 फीट की ऊंचाई तक फलनेवाला टमाटर,ब्रो मैटो ,पोमेटो, देसी चेरी टमाटर, बोनी सेमकी विभिन्न प्रजातियां ,गर्मी में पैदा होने वाले टमाटर ,आदि के बारे में जानकारी ली। आईआरबी आर की ओर से प्रधान वैज्ञानिक शैलेश तिवारी ने संस्थान में हो रहे शोध प्रक्रियाओं के बारे में छात्रों को जानकारी दी ।इस मौके पर उदय प्रताप कॉलेज वाराणसी के अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग के प्राध्यापक डॉ अजय प्रकाश,श्याम बाबू,अक्षत पांडेय, सुधांशु संजीव कुमार ,आलोक सिंह आदि लोग शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad