रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के शहावाबाद स्थित जीटी रोड पर सोमवार को सायंकाल 6 बजे वाराणसी से मोहनसराय की तरफ जा रही एंबुलेंस मारुति कार की टक्कर से साइकिल सवार मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बड़ी खजूरी निवासी लालमन यादव 45 वर्षीय मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने उक्त घायल व्यक्ति को जगतपुर स्टेशन रोड स्थित सृजन हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मोहनसराय चौकी इंचार्ज हरिकेश सिंह ने ड्राइवर सहित एंबुलेंस को अपने कब्जे में लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार साइकिल सवार लालमन यादव शहर में मजदूरी का काम करके शाम को घर वापस जाते समय पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एंबुलेंस कार ओवरटेकिंगके दौरान टक्कर मार दी।
No comments:
Post a Comment