वन विभाग की कार्रवाई पर निकला मार्च, तहसीलदार को सौंपे पत्रक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, April 10, 2023

वन विभाग की कार्रवाई पर निकला मार्च, तहसीलदार को सौंपे पत्रक

 

चन्दौली चकिया चकरा,रामपुर, मुसाहिबपुर,केवलाखांड कोठी,बहेलियापुर,आदि गांवों के जनता की छिनी गई कृषि योग्य उपजाऊ जमीन को वन विभाग व सरकार तत्काल वापस करे,चकिया व नौगढ़ तहसील के वन क्षेत्र में खेती कर रहे बनवासी, आदिवासी व मेहनतकश किसानों के आवासीय और खेती की जमीन का स्थाई पट्टा कर खतौनी दे,वन विभाग की मनमानी पर रोक लगे, लोगों पर फर्जी मुकदमें लादना बंद हो सहित तमाम मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा तथा मेहनतकश मुक्ति मोर्चा द्वारा संयुक्त रूप से स्थानीय काली पोखरे से उप जिलाधिकारी चकिया कार्यालय तक मार्च निकाल आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया गया।

मार्च के बाद तहसील प्रांगण में हुई सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अभी शिकारगंज क्षेत्र के तमाम गांव में बेदखली के खिलाफ आंदोलन पर उपजिलाधिकारी चकिया,खंड विकास अधिकारी चकिया जाकर लिखित समझौता किए और लोगों को बेदखल करने की कार्यवाही पर रोक लगाने का आश्वासन दिया और अन्य तमाम सवालों को दो महीने में हल करने की बात कही इसके बावजूद चकरा गांव में पुस्तों से खेती करते आ रहे लोगों की जमीनों में गड्ढे खोद दिए गए तथा महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया जो कहीं से भी सही नहीं है।

 वक्ताओं ने आगे कहा कि आज हम आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन कर मांग पत्र दे रहे हैं चकिया तहसील प्रशासन अपनी कार्यवाही से बाज आए लोगों की जमीनों में गड्ढा खोदना तथा घरों को गिराना बंद करें अन्यथा आने वाले दिनों में पूरे क्षेत्र में आंदोलन की एक नई लहर पैदा होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी चकिया तहसील प्रशासन की होगी।

मार्च तथा सभा मेंअखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य परिषद सदस्य कामरेड चंद्रिका यादव,मेहनतकश मुक्ति मोर्चा के रितेश विद्यार्थी,अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के विजई राम,इंकलाबी नौजवान सभा के रमेश चौहान, चंदन कुमार,श्याम लाल पाल, सुनील पाल,धर्मपाल राम, बटेश्वर, भगवानी देवी, शीला देवी, शकुंतला देवी सहित तमाम लोग शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad