आसपास के जिले और राज्यों के लिए वरदान साबित होगा मेटिस हॉस्पिटल - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, April 28, 2023

आसपास के जिले और राज्यों के लिए वरदान साबित होगा मेटिस हॉस्पिटल

 

हॉस्पिटल में लगाई गई जिले की पहली एम आर आई मशीन

रिपोर्ट -आशाराम यादव 

चन्दौली पीडीडीयूनगर गोधना स्थित दी मेटिस मेडिसिटी हॉस्पिटल में गुरुवार को जिले की पहली एमआरआई मशीन लगाई गई है। जिसका शुभारंभ शुक्रवार से कर दिया गया। इससे आस पास के जनपद सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार राज्य के लोगों लिए यह हॉस्पिटल वरदान साबित होगा।चेयरमैन सुभाष तुलस्यान ने कहा कि मेरा यह सपना था कि गरीबों जरूरतमंदों के लिए ऐसा हॉस्पिटल का निर्माण कराया जाए जिससे लोगों को बनारस न जाना पड़े। हाईवे पर दुर्घटना के दौरान कितने लोगों को बनारस पहुंचने के पहले ही अपनी जान गंवानी पड़ती है उच्च कोटि की सुविधा के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था लोगों को राहत मिले इसके लिए पूरा 

प्रयास किया गया है। हमारे यहां उचित रेट पर सभी जांच की सुविधा मिलेगी। इसी मकसद से अपने रेडियोलॉजी विभाग मे MRI मशीन स्थापित की गई.श है।जिसका सभी चिकित्सकों ने निरीक्षण किया।अब चंदौली, गाज़ीपुर, मिर्ज़ापुर समेत बिहार के कई जिलों में ये पहला MRI मशीन है।इसके चालू हो जाने से मरीजों का समय पर डायलिसिस, कैंसर,आंख का आपरेशन, हड्डी संबंधित रोगों का इलाज के अलावा कई तरह के आपरेशन, व जांच कम रेट पर किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारा पूरा प्रयास है कि उच्च कोटि की सभी सुविधाएं हमारे अस्पताल में संभव हो सके।उन्होंने बताया कि आज से कम रेट का लाभ आसपास जनपद के मरीजों को मिलेगा। वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर आरपी सिंह ने बताया कि हमारे यहां देश के जाने माने विभिन्न रोगों के विषय विशेषज्ञ चिकित्सक इलाज के लिए उपलब्ध रहेंगे। यह हॉस्पिटल पूर्वांचल के मरीजों लिए वरदान साबित होगा। मेटिस हॉस्पिटल में उच्च कोटि की सुविधा होने पर नगर के प्रमुख समाज सेवी सतीश जिंदल अध्यक्ष श्री सेवा सामाजिक संस्था व चंदासी कोल ट्रेडर्स एसोसिएशन  सहित संस्था के सभी पदाधिकारियों सदस्यों,कोल व्यापारियों व  संभ्रांत जनों ने भी तहे दिल से चेयरमैन सुभाष तुलस्यान को बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दी।इस दौरान संचालक डॉक्टर आर पी सिंह, प्रबंधन के अभिषेक तुलस्यान,डा सौम्या सिंह, डॉ0विष्णु आनंद, विष्णु कांत अग्रवाल, आलोक सिंह, डॉक्टर ओपी सिंह, आत्माराम तुलस्यान, सरदार रणजीत सिंह, सुशील मित्तल, आनंद तोदी, अनिल अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, डॉक्टर अनिल यादव दिनेश चंद्रा, सरदार नरेंद्र पाल सिंह, देश दीपक मित्तल, डॉ लक्ष्मी शंकर यादव, निवर्तमान चेयरमैन संतोष खरवार, शिव कुमार अग्रवाल, शिव शंकर कनोडिया,सहित सैकड़ों शुभचिंतकों ने प्रबंधन को बधाई दी है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad