चन्दौली चकिया अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर चकिया ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया तथा सभा की गई।सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कामरेड पासवान ने कहा कि देश भर में खेत मजदूरों,ग़ामीण गरीबों की हालत बहुत खराब है,कार्य दिवस सहित मजदूरी भी घट गई है,ऊपर से मंहगाई जानलेवा हो गई है, अब तक देश में किसान आत्महत्या कर रहे थे, लेकिन हाल ही में संसद में पेश हुई एक रिपोर्ट के अनुसार सन् 2019 से 20 22 के बीच 4243 दिहाड़ी मजदूरों ने आत्महत्या की है। दिहाड़ी मजदूर, ग़ामीण मजदूरों का ही हिस्सा होते हैं। इनकी माली हालत ठीक करने एवं 'गरीमामय जीवन ' जीने की संवैधानिक अधिकार की गारंटी के लिए संघर्ष
जारी रहेगा।भाकपा (माले)चकिया ब्लॉक सचिव कामरेड विजई राम ने कहा की बुलडोजर राज पर तत्काल रोक लगाया जाए दशकों से जिस जमीन पर गरीब बसे हैं उनको मालिकाना हक दिया जाए, बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए घरों को ना गिराया जाए ,घर के अधिकार को मौलिक अधिकार बनाया जाए ,अनधिकृत बाशिंदों का सर्वे कराकर नया गृह कानून बनाया जाए इंकलाबी नौजवान सभ जिला कौंसिल सदस्य कामरेड रमेश चौहान ने कहा की न्यूनतम मजदूरी दर कानून बनाया जाए और उसे प्रभावी तरीके से लागू किया जाए । अकुशल श्रमिकों के लिए केंद्रीय न्यूनतम श्रम कानून के मुताबिक ₹429 दैनिक मजदूरी घोषित किया जाए ।केंद्रीय कानून के अनुसार राज्य द्वारा मनरेगा मजदूरों को ₹429/दैनिक न्यूनतम मजदूरी दिया जाए ।डिजिटल उपस्थिति हस्ताक्षर बंद किया जाय।धरना प्रदर्शन में गिरजा चौहान देवकी चौहान कन्हैया राम किशुन बनबसी,हिफाजत अली,आशीष राम शंकर राम,सरिता,रमा देवी, लक्ष्मीना सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment