बस्ती यूपी जिले में एक महिला लेखपाल को बीस हजार की रिश्वत लेते समय एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा है। जिसके बाद आरोपी लेखपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार मामला सदर तहसील के चौबाह गांव का है जहां जमीन के एक मामले में लेखपाल ने बीस हजार की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान पति ने एंटी करप्शन टीम से की थी। शिकायत के बाद सक्रिय हुई टीम ने घूसखोर लेखपाल को रंगे हाथों पकड़ने के लिए प्लान बनाया और पाउडर लगी रकम लेखपाल को बुलाकर दिलवाया गया। पैसा लेते समय एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ लिया जिसे कोतवाली लाया गया और मुकदमा दर्ज कर लेने के बाद लेखपाल को जेल भेज दिया गया। घूसखोरी का मामला सामने आने के बाद सदर एसडीएम शैलेश दुबे ने तत्काल प्रभाव से लेखपाल को सस्पेंड कर दिया है।
सांकेतिक फोटो
No comments:
Post a Comment