प्रेमी जोड़े का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाये जाने से सनसनी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 27, 2023

प्रेमी जोड़े का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाये जाने से सनसनी

 

सीतापुर यूपी जिले में प्रेमी जोड़े की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में पाई गई है। प्रेमी का शव पेड़ से लटकता पाया गया जबकि प्रेमिका का शव जमीन पर पड़ा मिला। घटना की जानकारी होने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है। यह घटना हददासपुर गांव की बताई जा रही है। बताया गया कि प्रेमी शादीशुदा था जबकि प्रेमिका के पति का देहांत 1 वर्ष पहले हो चुका था। इस दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग बन गए थे। मंगलवार को गांव में दोनों को बाइक से एक साथ घूमते देखा गया था। बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने सराय नदी के किनारे एक पेड़ पर युवक का शव लटका देखा जब पास जाकर देखा तो जमीन पर युवती का भी शव पड़ा था और उसके गले में गमछा बंधा हुआ था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच गए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है। मामले पर एएसपी प्रकाश कुमार का कहना है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, दोनों की लाश नदी के किनारे पड़ी मिली है। दोनों के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad