रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-श्रद्धा इंटरमीडिएट कॉलेज कचनार राजातालाब की इंटर की छात्रा सुहानी मोदनवाल यूपी बोर्ड के परीक्षा में यूपी में जहाँ सातवां स्थान प्राप्त किया है वही जनपद वाराणसी में दूसरा स्थान प्राप्त कर कालेज व परिवार सहित जिले व प्रदेश का नाम भी रोशन किया है।इंटर की परीक्षा में सुहानी को 600 में से 481 नम्बर प्राप्त हुआ है यानी 96.2% प्रतिशत अंक पाकर सुहानी ने इतिहास रचने का कार्य किया है।सुहानी पढाई के दौरान कोचिंग भी करती थी और भविष्य में यूपीएससी की तैयारी करना चाहती है।सुहानी के पिता का नाम गिरीश मोदनवाल व माता का नाम माया देवी निवासी रानी बाजार राजातालाब वाराणसी है।जिले सहित गांव का नाम रोशन करने के बाबत ग्राम प्रधान रानी बाजार अनिल मोदनवाल ने यूपी में सातवां स्थान तथा जिले में दूसरा स्थान पाने वाली इंटर की छात्रा सुहानी को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए अपना आशीर्वाद दिया और कहा कि आप जैसी लडकिया पढ़ लिखकर आईएएस पीसीएस बने यही हम सभी उम्मीद करते हैं।
No comments:
Post a Comment