पिता-पुत्र की करंट के चपेट में आने से मौत,पसरा मातम - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 25, 2023

पिता-पुत्र की करंट के चपेट में आने से मौत,पसरा मातम

बलिया यूपी जिले के बैरिया में सब्जी के खेत में काम कर रहे पिता पुत्र  विद्युत करंट से झुलस गए,ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में बताया गया कि बैरिया थाना क्षेत्र के टेंगरहीं गांव निवासी वकील शर्मा 55 वर्ष और पुत्र श्याम प्रकाश 21 वर्ष चांदपुर गांव में भूमि लेकर मूंग की खेती किए थे।दोनों मंगलवार की सुबह खेत पर सिंचाई कर रहे थे तभी विद्युत खंभे के स्टेक से वकील शर्मा छू गए जिससे वे छटपटाने लगे, पुत्र श्याम प्रकाश कुछ समझ नहीं पाया और पिता को बचाने में वह भी करंट की जद में आ गया। बताया जा रहा है कि विद्युत खंभे के स्टेक में करंट उतर आया था। उधर घटना की जानकारी होने पर परिवार के लोग बदरवास हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad