निर्वाचन को कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए हुआ प्रशिक्षण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 6, 2023

निर्वाचन को कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए हुआ प्रशिक्षण

 

चन्दौली जिलाधिकारी  निखिल टी फुंडे के निर्देशानुसार नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर का प्रथम प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान नगरीय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने हेतु निर्वाचन प्रक्रियाओं के विषय में विस्तारपूर्वक बताया गया। संबंधित अधिकारियों को उनके कार्य एवं उत्तरदायित्वों के विषय में जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0रा0/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार स्थानीय नगरी निकाय निर्वाचन-2023 हेतु समस्त तैयारियां पूर्ण कर लिया जाए। सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटगण अपने से संबंधित समस्त मतदान केंद्र,बूथों का भ्रमण कर निरीक्षण कर लें, जहां कहीं भी कमियां नजर आए उन्हें तत्काल ठीक करा लिया जाए। चेक लिस्ट के अनुसार मतदान स्थलों का भ्रमण कर आवश्यक सुविधाओं की जांच कर लें। मतदेय स्थलों पर रैंप, शौचालय, पर्याप्त कक्ष, विद्युत व्यवस्था, पेयजल आदि मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित रहनी चाहिए। आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के तत्काल बाद निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य को पूरी गंभीरता से लिया जाय इसमें किसी प्रकार की शिथिलता कत्तई न बरती जाए। इस अवसर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad