बीईओ को रिश्वत का पैसा लेते विजिलेंस टीम ने पकड़ा,मुकदमा दर्ज - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 19, 2023

बीईओ को रिश्वत का पैसा लेते विजिलेंस टीम ने पकड़ा,मुकदमा दर्ज

                      

                         सांकेतिक फोटो 

आगरा  में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी को रिश्वत का पैसा लेते बृहस्पतिवार को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। रिपोर्ट के अनुसार प्राथमिक विद्यालय गंगरौआ में तैनात शिक्षक प्रदीप कुमार ने कुछ दिन पहले विजिलेंस में 50 हजार की रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। जिसके बाद विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया था। जिसमें शिक्षा अधिकारी पकड़े गए। बताया जा रहा है कि प्रदीप कुमार 2020 में 6 माह के लिए निलंबित हुए थे। बहाल होने के बाद उन्होंने अपने एरियर भुगतान के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। करीब ढाई लाख रुपए एरियर बन रहा था।आरोप है कि खंड शिक्षा अधिकारी उनकी फाइल आगे नहीं बढ़ा रहे थे,फाइल स्वीकृति के एवज में 50 हजार की मांग की जा रही थी। परेशान होकर शिक्षक ने एक माह पहले एसपी विजिलेंस कार्यालय में रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। विजिलेंस के कहने पर शिक्षक ने रिश्वत देने के लिए हां कर दी और शिक्षा अधिकारी से संपर्क किया और कहा कि उनका काम कर दें जैसा चाहते हैं वैसा हो जाएगा।आरोपी खंड शिक्षा अधिकारी ने बृहस्पतिवार को फोन करके ब्लॉक पर शिक्षक को बुलाया और अपनी कार में बैठकर रिश्वत की रकम ले ही रहा था कि विजिलेंस टीम ने उन्हें दबोच लिया। बाद में आरोपी बीईओ को सुभाष पार्क के सामने बिजलेंस कार्यालय लाया गया जहां उनके खिलाफ विजिलेंस थाने में ही भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया गया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad