चंदौली जिले के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के तिवारीपुर-तेंदुआ मार्ग पर जनकपुर मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होने से तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों द्वारा घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ उपचार हेतु भेंजा गया जहां चिकित्सकों ने गोपाल 28 वर्ष को मृत घोषित कर दिया, वही फूल कुमार उम्र 30 वर्ष को गंभीर चोट होने के कारण जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया के लिए रेफर किया गया जहां उसकी भी मौत हो गई,जबकि तीसरे व्यक्ति दिनेश 30 वर्ष को हल्की चोट लगने के कारण इलाज चल रहा है।घटना में मृत युवक पड़ोसी जिले सोनभद्र के राबर्टसगंज थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं।
सूत्र..
 

 
 
 
 
 
 
 मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच"  पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
 मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच"  पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com  
 
 
 
No comments:
Post a Comment