किशोर के उड़े चिथड़े तीन घायल,मकान ध्वस्त - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 25, 2023

किशोर के उड़े चिथड़े तीन घायल,मकान ध्वस्त

  

बिहार भागलपुर बाबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद स्थित कुरेशी टोला में हुए ब्लास्ट से युवक के शव के चिथड़े उड़ गए। वही जिस घर में ब्लास्ट हुआ वह पूरी तरह ध्वस्त हो गया। धमाके में एक किशोर की मौत हो गई वहीं एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट के अनुसार धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी।100 मीटर के दायरे में मौजूद घरों के शीशे चकनाचूर हो गए।धमाके में मरने वाले युवक की पहचान अब्दुल गनी उर्फ वाडिब कुरैशी के पुत्र तौसीफ कुरैशी के रूप में हुई है जबकि उसकी मां सुल्ताना खातून, बहन आसिफा खातून, चाचा अब्दुल मन्नान गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद एसएसपी आनंद कुमार ने भी मौके पर पहुंच कर सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी को कई बिंदुओं पर जांच के लिए निर्देशित किया।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad