एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 26, 2023

एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के बैरवन बसंतपट्टी स्थित महिला स्वरोजगार समिति के कैंपस में रविवार को सुबह 10 बजे से कैंप इंचार्ज लक्ष्मा रेड्डी तथा रेखा चौहान की देखरेख में अमेरिकन एसोसिएशन आफ फिजिशियंस ऑफ इंडियन द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम ने दीप प्रज्वलन कर किया। शिविर के दौरान अत्याधुनिक मशीनों द्वारा खून की जांच, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, किडनी , सीबीसी,कोलेस्ट्रॉल की जांच किया गया। शिविर में राजातालाब स्थित विमला हॉस्पिटल के डॉक्टर सिद्धार्थ सिंह गौतम एमडी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए लगभग दो सौ मरीजों का डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, बुखार, जोड़ों का दर्द,  ज्वाइंडिस, थायराइड, कोलेस्ट्रॉल इत्यादि विभिन्न रोगों का इलाज के उपरांत नि:शुल्क दवा दिया गया। साथ में सेवा भारती काशी प्रांत की तरफ से महिलाओं व किशोरियों के लिए निःशुल्क श्रीटी नैपकिन का वितरण भी किया गया।जांच शिविर में मुख्य रूप से रेखा, बाला, विनोद, उमेश, शिवेंद्र ,राजू यादव, शुभम सिंह, तेज बहादुर यादव,अभिषेक सिंह, कर्मराज ,सोनी चौहान, अर्जुन, कृष्णा ,ओमप्रकाश पांडेय, आकाश, सुरेंद्र,उमेश इत्यादि लोगों का विशेष सहयोग रहा।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad