फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनना पड़ा महंगा,पहुंच गये जेल - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 4, 2023

फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनना पड़ा महंगा,पहुंच गये जेल

 

भदोही यूपी जिले की उंज पुलिस ने फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बन कर मेडिकल संचालकों से वसूली करने वाले शातिर जलसाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि शनिवार की सुबह कुछ मेडिकल संचालकों ने शिकायत किया कि दो लोगों द्वारा चार पहिया वाहन पर फर्जी स्वास्थ्य विभाग का नेम प्लेट लगाकर फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर मेडिकल स्टोर संचालकों से लाइसेंस चेक करने के नाम पर पैसा वसूली कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर मेडिकल स्टोर संचालकों से वसूली करने वाले दो  जालसजों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। दोनों गिरफ्तार आरोपी जौनपुर जिले के बताए जा रहे हैं जो वर्तमान में प्रयागराज जिले में रहते हैं। पुलिस ने उनके पास से पुलिस की कैप, स्वास्थ्य मजिस्ट्रेट का फर्जी नेम प्लेट, पुलिस का फर्जी नेम प्लेट, सीएमओ प्रयागराज सहित अन्य चिकित्सालय के फर्जी 5 रबर की मोहरें, वसूली के पैसे और चार पहिया वाहन बरामद की है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad