राकेश टिकैत संग मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर से पीड़ित किसानों की हुई बैठक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 10, 2023

राकेश टिकैत संग मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर से पीड़ित किसानों की हुई बैठक

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया। बनारस आये किसान नेता राकेश टिकैत संग मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर से पीड़ित किसानों की आवश्यक बैठक हुई। जिसमें 16 मई 2023 को बैरवन में किसानों पर हुये बर्बर लाठीचार्ज एवं दमनात्मक कार्यवाई में घायल महिलाओं की दास्तान को किसान नेता ने गम्भीरता से लिया।माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश , 6 सप्ताह बिना मुआवजा लिये 68% किसानों की जमीन अवमुक्त करने या कानूनतह मुआवजा के आदेश की अवहेलना को किसान नेता राकेश टिकैत ने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुये कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में न्यायालय के आदेश एवं भूमि अधिग्रहण कानून 2013 का खुला उल्लंघन दुर्भाग्यपूर्ण है।सरकार और प्रशासन को दमनात्मक कार्यवाई का जबाब देना होगा।भारतीय किसान यूनियन मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से पीड़ित किसानों के हक अधिकार की निर्णायक लड़ाई लड़ेगा।बनारस में सितम्बर माह में व्यापक किसान अन्दोलन होगा।जिसमें पूरे देश के किसान जुटेंगे और बड़ी किसान पंचायत एवं ट्रैक्टर मार्च होगा। बैठक मे प्रमुख रूप से विनय शंकर राय "मुन्ना", कृण्ण प्रसाद पटेल उर्फ छेदी पटेल,  मेवा पटेल, उदय पटेल, रमेश पटेल, प्रेम पटेल, खटाई लाल शर्मा, जगमनी देवी, सुनीता पटेल, राधा देवी, उर्मिला देवी, श्याम दुलारी, पार्वती देवी , चमेली देवी, बब्लू पटेल, राम नारायण , कल्लू पटेल, शोभ नाथ पटेल, आशुतोष, डंगरू, रोहित पटेल, संदीप पटेल सहित सैकड़ो किसान शामिल थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad