महाविद्यालय के कमरे में चपरासी का पंखे के सहारे लटकता मिला शव - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, November 8, 2023

महाविद्यालय के कमरे में चपरासी का पंखे के सहारे लटकता मिला शव

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया। रानी बाजार स्थित महाराजा बलवंत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चपरासी के पद पर कार्यरत कर्मचारी गंगापुर निवासी मोहम्मद इसराइल 42 वर्षीय का शव संदिग्ध परिस्थिति में सीलिंग फैन से फंदे के सहारे लटकता हुआ मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद इजरायल मंगलवार की शाम गंगापुर स्थित अपने घर से महाविद्यालय पर ड्यूटी पर पहुंचा था। बुधवार की सुबह महाविद्यालय खुलने पर अन्य कर्मचारी जब महाविद्यालय पहुंचे तो उन्होंने इजराइल को सीलिंग पंखे में फंदे के सहारे लटकते देखा। घटना की सूचना मिलने पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने राजातालाब पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की।मृतक इजरायल रोज की तरह मंगलवार की शाम को यहां परिसर में ड्यूटी पर पहुंचा था।वह रात में भी वहीं पर था।महाविद्यालय की सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने भी देखा। पुलिस के अनुसार महाविद्यालय में अन्य किसी बाहरी के प्रवेश या मृतक से वाद विवाद का प्रमाण नहीं मिला है। एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फोरेंसिक जांच टीम ने भी घटना का जांच की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।उधर इजरायल के घर गंगापुर में घटना की सूचना मिलने पर कोहराम मच गया। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad