30 वर्षीय युवक का शव गांव के पोखरी में उतराया मिला - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 27, 2023

30 वर्षीय युवक का शव गांव के पोखरी में उतराया मिला

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।राजातालाब थाना क्षेत्र के परसुपुर गांव निवासी संजय पटेल नामक 30 वर्षीय युवक का शव सब्जी मंडी के पीछे गांव के ही सिवान में पोखरी में उतराया मिला। वह दो दिन पहले खेत में पानी भरने गया था। संजय पटेल की पत्नी सीता पटेल ने राजातालाब थाने को लिखित सूचना देकर कार्रवाई करने की मांग करते हुए उक्त जानकारी दी। सीता पटेल का कहना था कि उसके पति दो दिन पहले सोमवार को घर से खेत की सिंचाई करने की बात कह कर निकले थे। जब वह घर नहीं आए तो उसने अपने पति की काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिले। बुधवार को सुबह गांव के लोगों ने एक शव पोखरी में उतारये जाने की बात बताई तो वह मौके पर पहुंची और वहां पर अपने पति के रूप में लाश की पहचान की।घटना की सूचना पाकर राजातालाब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। घटना से मृतक की पत्नी सीता देवी सहित परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad