रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी मिर्जामुराद।विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मेहंदीगंज गांव में बुधवार को आयोजित चौपाल का शुभारंभ मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल तथा विशिष्ट अतिथि आराजी लाइन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत दीप प्रज्वलन कर किया। चौपाल में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा चौपाल में लगाए गए विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा नन्हे मुन्ने बच्चों का अन्नप्राशन कराया। कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य अतिथि विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे सुविधाओं तथा योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार पूर्वक बताया। चौपाल के दौरान मुख्य रूप से श्याम बली पटेल, विनोद पटेल, गोविंद कुमार पटेल सहित ग्रामीण पुरुष व महिलाएं उपस्थित रही।
No comments:
Post a Comment