डिप्टी सीएम सख्त,इस मामले में दे दी चेतावनी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, December 24, 2023

डिप्टी सीएम सख्त,इस मामले में दे दी चेतावनी

  

बदायूं यूपी बिल्सी मंडी समिति गेस्ट हाउस के सभागार में शनिवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर धनराशि की मांग करने वाले संबंधित वीडियो ऑडियो का  संज्ञान लेकर तत्काल संबंधित कार्मिकों निलंबित किया जाए। बताया गया कि डिप्टी सीएम के सामने पीएम आवास योजना के नाम पर रिश्वत मांगने का मामला  सामने आ गया था। जिस पर उन्होंने कहा कि आवास योजना के विभाग का मंत्री हूं, विधायक और सांसद के कहने पर सबसे ज्यादा आवास बदायूं को स्वीकृत करता हूं,अगर भ्रष्टाचार किया तो खैर नहीं है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आप कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं तो आपकी कार्रवाई की फाइल हम खोल देंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना हो या अन्य कोई भी योजना हो भ्रष्टाचार पर तत्काल कार्रवाई की जाए।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad