गुजरात के नवसारी में एक ऐसी घटना घटी है जिसे सुनकर लोग सदमे में आ गए। खबर के अनुसार यहां जवान पोते की मौत की खबर सुनकर बुजुर्ग दादी की भी सदमे से मौत हो गई। परिजनों का कहना है की दादी ने जब पोते के मरने की खबर सुनी तो रोने लगी और बोली मैं तेरी सेवा करने आ रही हूं, इसके बाद उन्होंने आंखें बंद कर ली। यह मामला नवसारी जिले का है यहां विजलपोर पालिका में कॉरपोरेटर और पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अश्विन कसुंदरा लंबे समय से बीमार चल रहे थे। सोमवार की शाम उनकी मौत हो गई। पोते की मौत की खबर दादी लक्ष्मीबेन को मिली तो वो सदमें में आ गई। परिजन बताते हैं की लक्ष्मीबेन बुजुर्ग थी। अश्विन कासुंदरा की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया। उसके बाद दादी को पोते के निधन के बारे में जानकारी दी गई, जब उन्हें पता चला तो वह रोने लगी और गहरे सदमे में आ गई कुछ ही देर के बाद उनकी भी मौत हो गई।इस घटना से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
Post Top Ad
Tuesday, February 6, 2024
Tags
# गुजरात

About me
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
Newer Article
निगरानी करने के लिए नेतृत्वकारी महिलाओं का चयन
Older Article
फैक्ट्री में भीषण विस्फोट 6 की गई जान,कई झुलसे
Labels:
गुजरात
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment