आयुष मंत्री ने आईटीआई के छात्रों को वितरण किया स्मार्टफोन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 12, 2024

आयुष मंत्री ने आईटीआई के छात्रों को वितरण किया स्मार्टफोन

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के बंगालीपुर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल प्राइवेट आईटीआई कॉलेज पर शुक्रवार को मुख्य अतिथि आयुष एवं खाद्य राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु गुरु तथा विशिष्ट अतिथि एमएलसी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत आईटीआई के छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किया। छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने सरकार द्वारा निशुल्क दिए गए इस स्मार्टफोन का प्रयोग सिर्फ शिक्षा के लिए प्रयोग करने हेतु अपील करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को कॉलेज के प्रबंधक हरिसरन पटेल तथा अध्यक्ष राजकुमार पटेल ने अंगवस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन मंत्री अश्वनी पांडेय ने की। इस अवसर पर जिला महामंत्री संजय सोनकर, सुरेंद्र कुमार बिंद, कमलेश वर्मा, अनिल कुमार सेठ, विनोद कुमार सिंह ,बनारसी लाल वर्मा, हंसराज सिंह ,दिलीप कुमार कौशल, काली प्रसाद भारद्वाज ,बिरेन्द्र मौर्य इत्यादि लोगों उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad