चन्दौली नौगढ़ ग्राम्या संस्थान द्वारा संचालित चिराग केन्द्र लालतापुर में जोमैटो फीडिंग इंडिया के सहयोग से वंचित समुदाय के बच्चों को मीनू के अनुसार नियमित रूप से नाश्ता एवं भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि बच्चे कुपोषण मुक्त रहकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर सकें। आज शनिवार को नाश्ते में दूध, दलिया एवं भोजन में आलू सोयाबीन सब्जी और चावल बच्चों को दिया गया। इस अवसर पर आज भोजन के समय प्रमुख समाजसेवी एवं प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश सिंह उपस्थित होकर भोजन की गुणवत्ता को परखा एवं बच्चों को खाना खिलाने में सहयोग किया।और कहा कि संस्थान द्वारा पहले से ही इस केंद्र में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही थी और अब सभी बच्चों को गरमा गरम नाश्ता एवं खाना मिलने लगा है जिससे अति गरीब बच्चों को कुपोषण से मुक्ति मिलेगी और अच्छे तरीके से शिक्षा भी ग्रहण कर पाएंगे। ग्राम्या संस्थान की प्रमुख बिन्दु सिंह ने कहा की हमारा उद्देश्य है कि बच्चों को पौष्टिक खाना मिले बच्चे स्वस्थ रहें तभी उनकी पढ़ाई बेहतर से बेहतर हो सके। इस दौरान सुरेन्द्र, नीतू, रामबिलास, त्रिभुवन, सुनील कुमार, श्रीराम, धर्मेंद्र, मन्नू, राजेश, गनेश, ममता इत्यादि की सहभागिता रही।
Post Top Ad
Saturday, August 10, 2024
Tags
# चन्दौली

About me
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
Newer Article
डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की हुई मौत
Older Article
पिस्टल लेकर नाचना पुलिस अधिकारी को पड़ा महंगा,हुए सस्पेंड
Labels:
चन्दौली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment