रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब। स्थानीय थाना क्षेत्र के जक्खिनी में एक बाइक लावारिस हालत में पूरी तरह जली हुई और सड़क के किनारे खड़ी मिली।आसपास के लोगों ने बताया कि यह बाइक यहां पर पिछले कई दिनों से इसी हालत में खड़ी है। बाइक जक्खिनी पोखरे से ब्लॉक जाने वाली सड़क पर भीटे के पास खड़ी है। कुछ लोगों ने बताया कि रात्रि में दो-तीन लड़के बाइक से आए और सड़क के किनारे बाइक खड़ी कर उसमें आग लगाकर चलते बने। लोग मामला समझ नहीं पाए। इस ओर जक्खिनी पुलिस का भी ध्यान नहीं गया। बाइक सड़क के किनारे यूं ही पड़ी हुई है।इस बात को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। जक्खिनी चौकी प्रभारी से पूछने पर बताया कि उन्हें इस तरह की कोई जानकारी नहीं है जबकि जख्खिनी में ही पुलिस चौकी स्थित है।
 

 
 
 
 
 
 
 मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच"  पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
 मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच"  पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com  
 
 
 
No comments:
Post a Comment