"बिरसा मुंडा एवं अन्य आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों की गौरव गाथा" विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, November 25, 2024

"बिरसा मुंडा एवं अन्य आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों की गौरव गाथा" विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित

 

चन्दौली आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, चकिया-चंदौली के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार सिंह यादव के निर्देशानुसार विद्यालय में 'जनजातीय गौरव पखवाड़ा' के अंतर्गत "बिरसा मुंडा एवं अन्य आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों की गौरव गाथा" विषय पर विचार गोष्ठी एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। गोष्ठी में बच्चों को संबोधित करते हुए राकेश कुमार राय ने आदिवासियों के जीवन-संघर्ष और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज की लड़ाई मूलतः जल, जंगल और ज़मीन की लड़ाई है। जब भी किसी ने आदिवासियों से उनके इस हक़ को छीनने का प्रयास किया तो उन्होंने उसका व्यापक रूप से प्रतिरोध किया। इसके साथ-ही-साथ उन्होंने अपने वक्तव्य में आदि विद्रोही तिलका मांझी से लेकर बिरसा मुंडा तक के स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग,बलिदान और संघर्ष को बड़े गौरव के साथ स्मरण किया। कार्यक्रम में अनिल कुमार (स.अ.- शारीरिक शिक्षा), अभिषेक कुमार राय, मनोज कुमार गिरि, राजेश यादव, संगीत कुमार त्रिपाठी एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad