एसडीएम की गाड़ी टकराई,दो लोगों की हादसे में मौत - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 17, 2024

एसडीएम की गाड़ी टकराई,दो लोगों की हादसे में मौत

मध्यप्रदेश खरगोन कोतवाली के डायवर्सन रोड पर रविवार की सुबह एक स्कॉर्पियो और ईको वाहन की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। स्कॉर्पियो गाड़ी सेंधवा एसडीएम की बताई जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार ईको वाहन डायवर्सन रोड से जवाहर मार्ग की ओर टर्न हो रहा था जबकि स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में गायत्री मंदिर की ओर से बावड़ी की ओर जा रही थी। इस भीषण हादसे में रामलाल 50 वर्ष तथा शोभा राज 50 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं धर्मेंद्र, जगदीश, कैलाश, राधा और स्कॉर्पियो का ड्राइवर सादिक उमेद घायल हो गए।बताया जाता है की डालकी गांव के प्रजापत समाज के एक परिवार के सात लोग एक वाहन पर सवार होकर बुरहानपुर शादी में शामिल होने जा रहे थे। इस संबंध में खरगोन एसडीएम वीएस कनेश का कहना है कि सुबह 7:00 कि यह दुर्घटना है। एसडीएम सेंधवा की गाड़ी खंडवा की ओर से सेंधवा की ओर जा रही थी, खरगोन में सर्किट हाउस के सामने दुर्घटना  हो गई। दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गई है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad