मुख्यमंत्री से मिलकर रोहनिया के विकास और शिक्षकों के विनियमीतिकरण की मांग विधायक ने उठाई - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 4, 2025

मुख्यमंत्री से मिलकर रोहनिया के विकास और शिक्षकों के विनियमीतिकरण की मांग विधायक ने उठाई

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब।रोहनिया के विधायक डॉ सुनील पटेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर सन् 2000 के पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत तदर्थ शिक्षकों के विनियमितिकरण की मांग उठाई। डॉ सुनील पटेल ने कहा कि प्रदेश में ऐसे शिक्षक लंबे अरसे से अपनी सेवाएं अर्पित कर रहे हैं। इतनी लंबी सेवा के बाद इन शिक्षकों को विनियमित कर दिया जाए। डॉक्टर सुनील पटेल ने बताया की मुख्यमंत्री जी ने उनके निवेदन को सुनने के बाद प्रकरण पर फिर से विचार करने का आश्वासन दिया है। रोहनिया विधायक सुनील पटेल ने रोहनिया के संपूर्ण विकास के लिए मांग पत्र देकर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित कराया। उन्होंने मोहनसराय में सेपरेटर ब्रिज चितईपुर में आखिरी तक बड़ी सीवर लाइन और रोहनिया क्षेत्र में एक महिला पॉलिटेक्निक केंद्र स्थापित किए जाने की मांग भी की। इस दौरान विधायक डॉक्टर सुनील पटेल के साथ प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ माध्यमिक के वाराणसी मंडल अध्यक्ष प्रणय सिंह, छात्र नेता समीर मिश्रा, मनोज मिश्रा आदि भी रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad