­
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लोकबंधु राज नारायण के जेष्ठ पुत्र के निधन पर उनके आवास पहुंचकर दी श्रद्धांजलि - जनसच न्यूज़
नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 22, 2025

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लोकबंधु राज नारायण के जेष्ठ पुत्र के निधन पर उनके आवास पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी मिर्जामुराद। लोकबंधु राज नारायण सिंह के जेष्ठ पुत्र एवं डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज भैरव तालाब के संरक्षक राधे मोहन उर्फ कल्लन सिंह के निधन की सूचना मिलने पर रविवार को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मिर्जामुराद क्षेत्र के कल्लीपुर गांव स्थित उनके आवास पर पहुंच कर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनको श्रद्धांजलि देते हुए शोक व्यक्त किया तथा मुखाग्नि दिए उनके बेटे सुशील सिंह तोयज सहित उनके परिवार वालों को ढाढ़स बधाया और उनकी आत्मा के शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया।इसके उपरांत डंगहरिया निवासी प्रदेश सचिव पंचायत मंच सियाराम पटेल के बड़े भाई डॉक्टर डा. प्रेमनाथ पटेल के निधन पर उनके आवास पर पहुंचकर शोक व्यक्त करते  हुए श्रद्धांजलि दी।इस दौरान मुख्य रूप से रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल,राष्ट्रीय सचिव मनीष सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र पटेल, जिलाध्यक्ष राजेंद्र पटेल,प्रदेश सचिव एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू सिंह, एडवोकेट आलोक सिंह,प्रदीप सिंह,प्रदेश महासचिव उमेश पटेल, विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार वर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।





No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad