रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी।भारत की अग्रणी ऊर्जा समाधान कंपनी डबल किंग इंडस्ट्रीज ने होटल ताज वाराणसी के गुलाब बाग हॉल में अपने प्रतिष्ठित वार्षिक कार्यक्रम एनुअल डीलर मीट 2025 का आयोजन किया। इस समारोह में देश भर से आए लगभग 65 डीलर्स और व्यापारिक साझेदारों ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम की शुरुआत शास्त्रीय कथक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से हुई, जिसके बाद कंपनी की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर आधारित परिचय वीडियो प्रस्तुत किया गया। कंपनी के एमडी मनीष सिन्हा द्वारा स्वागत भाषण के माध्यम से कंपनी विकास यात्रा साझा की गई।इसके पश्चात कंपनी के चेयरमैन मनीष सिन्हा एवं प्रबंध निदेशक संजय सिन्हा का भव्य स्वागत किया गया। विशिष्ट अतिथि दिलीप जायसवाल (मर्सी पॉवर & बैटरी, डंगंज) ने मंच पर उन्हें अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले डिस्ट्रीब्यूटर्स को एलईडी टीवी, मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल और कार जैसे आकर्षक उपहार देकर सम्मानित किया गया, जिससे पूरे हॉल में उत्साह और प्रेरणा का वातावरण बना।कार्यक्रम के समापन से पूर्व कंपनी के मद मनीष सिन्हा ने सभी डीलरों को संबोधित करते हुए उनके सहयोग और समर्पण के लिए धन्यवाद प्रकट किया तथा भविष्य की योजनाओं की झलक साझा की। उन्होंने कहा, "डीलर्स हमारी रीढ़ हैं, जिनके योगदान से ही कंपनी निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है।यह कार्यक्रम व्यापारिक भागीदारी के साथ-साथ पारिवारिक एकता का प्रतीक बनकर उभरा, जिसने डीलरों और कंपनी के बीच संबंधों को और सशक्त किया।
No comments:
Post a Comment